छतरपुर खान के कामगारों को मिली मेन राइडिंग की सौगात।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
वेकोलि पाथाखेड़ा प्रबंधन ने कामगारों की सुविधाओं को ध्यान में रख एरिया की छतरपुर ख़ान को दी एक और मेन राइडिंग सिस्टम सौगात। इससे कामगारों को फेस में जाने मे सुविधा होंगी। जो कि माइन कुल लंबाई 4 किमी हैं अभी ख़ान में 4 डीप ऐ लेवल से 28 लेवल 21 डीप तक 1.5 किमी तक मेंन राइडिंग लगा हुआ है आगे और चलकर जाना पड़ता था जिससे समय और थकान महसूस होती थी। कामगारों कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एरिया के महाप्रबंधक पीके चौधरी के कुशल नेतृत्व और छतरपुर सबएरिया एम संजीवा रेड्डी के प्रयास से छतरपुर 1 के कामगारों को माइन के 24 लेवल से 28 डीप कुल 1.26 किलोमीटर की लंबाई तक ये सुविधा उपलब्ध कराई। कामगारों को अब माइन के अंदर आने जाने में थकान महसूस नहीं होंगी साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा। मेन राइडिंग लगने से ख़ान के मजदूरों मे हर्ष का माहौल हैं। शुक्रवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पाथाखेड़ा के महाप्रबंधक पीके चौधरी, वेकोलि सैफ्टी बोर्ड मेम्बर अशोक मालवीय, सभी श्रमिक संगठनों के अध्यक्ष, महामंत्री, एरिया कॉर्मिक प्रबधंक एरिया टीएससी, इकाइयों के श्रमिक संगठनों के नेताओं सहित इकाई के मैनेजर, कार्मिक विभाग अधिकारी ख़ान के अधिकारी और कामगर उपस्थित रहे।