दिव्यांगजन मेडिकल बोर्ड का आयोजन स्थल परिवर्तित
–
पन्ना |
कार्यालय कलेक्टर सामाजिक न्याय जिला पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड के दिन दिव्यांगजनों के अतिरिक्त इलाज हेतु उपस्थित मरीज व सहायक, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजन, अन्य कर्मचारियों एवं आमजनों सहित अधिक संख्या में भीड एकत्र हो जाती है जिससे दिव्यांगजनों को बहुत परेशानी होती है। कई जिलों में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में मेडिकल बोर्ड का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे एकल खिडकी व्यवस्था अन्तर्गत दिव्यांगजनों को दिव्यांगता परीक्षण प प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होती है।
प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलन करने के उद्देश्य से नवीन व्यवस्था स्वरूप आगामी आदेश तक दिव्यांगों हेतु मेडिकल बार्ड आयोजन के वर्तमान स्थल में परिवर्तन कर आगामी मंगलवार 5 जनवरी 2021 से अजयगढ चौराहा स्थित जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र पन्ना में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
