एटक ने आमसभा का आयोजन।
बैतूल/सारनी।
26 दिसंबर को एटक यूनियन पाथाखेड़ा के कार्यालय प्रांगण में रात 10 बजे तक आमसभा का कार्यक्रम चला जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए। सवर्प्रथम शाम 6 बजे रेस्ट हाउस से यूनियन कार्यालय तक अतिथियों को रैली के माध्यम से लाया गया उसके पश्चात तुलसी चन्देलकर एवं सुरेश उबनारे की टीम द्वारा देश भक्ति और लोक गीत के माध्यम से आगंतुकों का स्वागत किया गया और क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को शाल श्रीफल तथा फूल मालाओ से सम्मान कर स्वागत किया। तत्पश्चात श्रमिक नेताओ ने आमसभा को संबोधित किया जिसमे जेबीसीसीआई सदस्य और मध्यप्रदेश राज्य एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार किसान और श्रमिको विरोधी सरकार है उन्होंने कृषि बिल,कमर्शियल माइनिंग और श्रम कानूनों में सुधार पर विस्तृत जानकारी दी। राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आज ही के दिन 26 दिसंबर 1925 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जन्म हुआ था। इस प्रकार आज सीपीआई का 95वॉ स्थापना दिवस है। उक्त कार्यक्रम में कोल कर्मी, आशा, उषा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित थे। जिसमें जेबीसीसीआई सदस्य और मप्र राज्य एटक के अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मप्र राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेम्बर कामरेड सीजे जोसेफ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड कृष्णा मोदी, महाराष्ट्र एटक के महामंत्री कामरेड टीएन. मस्की, वेलफेयर बोर्ड मेंबर कामरेड रामकेरा यादव, वेकोलि टीएससी सदस्य कामरेड श्रीनाथ सिंह, पाथाखेड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री पीके चौधरी, पेंच कन्हान क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड दयाशंकर सिंह, सीपीआई के जिला सचिव रामा वाईकर, पाथाखेड़ा एरिया के अध्यक्ष कामरेड लक्ष्मण झरबड़े, महामंत्री श्रीकांत चौधरी,जेसीसी सदस्य हबीब अंसारी,कोषाध्यक्ष इन्देश सिंह ठाकुर, वेलफेयर मेम्बर राकेश वाईकर, अशोक सेनगुप्ता, टीएससी मेम्बर ओबीएन रेड्डी, दीपक तुरीया, सुखदेव सुर्यवंशी, अशोक चौहान, सुखराम मोहने, फ़िरोज़ खान, गोविंद पवार, सेवाराम मालवी, पीसी शुक्ला, राकेश चक्रवती, हेमंत चंद्रात्रे, रामचरण गड़ेकर, प्रदीप रोजिन्दार,शंकर ठाकुर,रामनारायण यादव,रवि मंडलेकर, मोहित यादव, साज़िद, सरिता सोनी, रीता बारंगे, मालती वरवड़े, विमला उइके, संध्या राजुरकर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।