पीईईए का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन के नियम अनुसार कम संख्या में स्थापना दिवस मनाया गया। 26 दिसंबर को पावर इंजीनियर्स एंड एम्प्लाइज एसोसिएशन का आठवां स्थापना दिवस पीईईए के क्षेत्रीय कार्याल सारनी में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम द्वारा की गई मंच पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राकेश नामदेव क्षेत्रीय सचिव श्री जगदीश कुमार साहू क्षेत्रीय सदस्य आशीष यादव राजेश कुमार ठाकुर पुष्पेंद्र बघेल मंच पर आसीन रहे संगठन एवं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व माँ भारती और विश्वाकर्मा जी के छाया चित्रों का पूजन के साथ की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। उद्बोधन की शुरुआत प्रदेश प्रचार सचिव श्री सुनील सरियाम द्वारा की गई जिसमें उन्होंने संगठन को कैसे मजबूत किया जाया उस पर जोर दिया सभी साथियों से कहा कि हमारा संगठन तीन भाइयों से मिलकर बना है असिस्टेंट इंजीनियर सबसे बड़ा भाई है जूनियर इंजीनियर उससे छोटा भाई है और प्लांट असिस्टेंट सबसे छोटा भाई है और हमें तीनों भाइयों को मिलकर हमें प्रदेश का सबसे बड़ा विद्युत क्षेत्र का संगठन बनाना है हम अपने आपसी मतभेदों को भूलकर संगठन को मजबूत बनाने में अपनी उर्जा लगाएं ताकि आने वाले समय में यदि हमें कोई बड़ी लड़ाई लड़नी पड़े तो हम उस लड़ाई को आसानी से लड़ सके। क्षेत्रीय सचिव श्री जगदीश कुमार साहू ने संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विद्युत क्षेत्र का सबसे बड़ा और शक्तिशाली संगठन है तो वह है हमारा संगठन जो की संपुर्ण युवाओं से भरा हुआ है अगर कुछ परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं तो वह है युवा जो कुछ नया परिवर्तन ला सकते हैं और मंच का संचालन पूर्व क्षेत्रीय सचिव नितेश चौकीकर के द्वारा की गई कार्यक्रम में क्षेत्रीय सदस्य श्री जितेंद्र मालवी, श्री अमित चौरे, श्री जय साहु ,श्री विजय कुमार साहू श्री जितेन पवार श्री अजय पवार , श्री प्रतीक गुप्ता, श्रीलालबाबू गिरी, श्रीबंसी उईके, श्री मनोज पचोरी ,श्रीनंद किशोर बघेल, श्री मदर मंसूरी, श्री प्रिंस वंतवार समेत 50 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए। आभार प्रदर्शनश्री नितेश चौकीकर ने किया।