भाजपा नर्मदापुर मंडल की प्रशिक्षण वर्ग को लेकर बैठक संपन्न
30-31 दिसम्बर को होगा मण्डल प्रशिक्षण वर्ग
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल की आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर को होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग को लेकर रविवार दोपहर मंडल पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्य विभाजन किया एवं मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने सभी मंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में महामंत्री प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले, रोहित गौर, चंदन साहा, अजय रतनानी, सुचित्रा यादव, प्रवीण यादव, संतोष मीना, पीयूष गुप्ता, मनोज यादव, कविता राजपूत, ममता तोमर, योगेन्द्र सोलंकी, परवीन बेग, सचिन तोमर, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी कमल चव्हाण, विनोद कहार, अमित महाला प्रशांत तिवारी, प्रदीप यादव, अखिलेश व्यास उपस्थित थे।