नोडल अधिकारी ने अस्थायी गोसंरक्षण केन्द्र सौंरई बुजुर्ग का किया औचक निरीक्षण
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी श्री भुवनेश
कुमार विकास खण्ड सिराथू के सौरई बुजुर्ग में बने अस्थायी गौसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में
उन्होने गौेसंरक्षण केन्द्रों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होने
गोसंरक्षण केन्द्र में चारा, पानी एवं विद्युत की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिया है। नोडल
अधिकारी ने गोसंरक्षण केन्द्र में अभियान चलाकर गोवंशों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी को दिया है। नोडल अधिकारी ने गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु आश्रय स्थलों में बारे के पर्दे
लगवाने एवं गोवंशों को काउ कोट पहनाने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंशों को साफ-सुथरा रखने के लिए कहा है।
उन्होने गोसंरक्षण केन्द्र में पशुओं के लिए हरे चारे के रूप में नेपियर घास लगवाये जाने का निर्देश दिया है। इस
अवसर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री
मनोज, उप जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 वीपी पाठक सहित अन्य
अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
