अवैध धान के संग्रहण एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी…
नवनीत पांडेय की रिपोर्टिंग बलरामपुर – रामानुजगंज
1 दिसंबर 2020 से शासन के निर्देशानुसार खरीफ विवरण वर्ष 2020-21 के लिए धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर श्याम धावडे ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को शख्स निर्देश दिये है कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केंद्रों में किसको के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाए।
अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण की कार्यवाही में अनुभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी दीपक कुमार निकुंज के निर्देशन में ग्राम बसकेपी में रामपति के घर से ट्रैक्टर में लाए गए डेढ़ ट्राली धान को जप्त कर सुपुर्द किया गया। नायाब तहसीलदार चांदो परमानंद कौशिक ने जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उक्त धान को जप्त कर घर को ताला लगा दिया।
पूछताछ के दौरान रामपति ने बताया कि उक्त ध्यान मेरा नहीं बल्कि धर्मेंद्र गुप्ता का है जिसे उसके घर पर रखा गया था नायाब तहसीलदार द्वारा अवैध धान का पंचनामा तैयार कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार से अवैध गतिविधि तथा अनियमितता वह शिकायत अथवा सुझाव हेतु राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800233663 एवं जिला स्तरीय नंबर 6265853198 तथा 112 में दर्ज करा सकते हैं। जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।