बाबा मठारदेव मित्र मंडल ने मठारदेव मंदिर के मंगल भवन के शुल्क को कम करने सौंपा ज्ञापन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
बाबा मठारदेव मंदिर परिसर में बने मंगल भवन का शुल्क कम करवाने के लिए बाबा मठारदेव मित्र मंडल ने 28 दिसंबर को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी निलेश त्रिपाठी एवं प्रवीण सोनी ने बताया कि वर्तमान में नगर पालिका द्वारा मंगल भवन का शुल्क एपीएल कार्डधारक के लिए 5100 रुपए एवं बीपीएल कार्ड धारक के लिए 3100 रुपए एवं 500 रुपए सफाई के अलग से लिए जा रहे हैं। तब से क्षेत्र के नागरिकों द्वारा कम संख्या में आयोजन हो रहे हैं जिससे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आवागमन कम हो गया है एवं मंदिर परिसर की रौनक खत्म हो रही है। पूर्व में इस मंगल भवन का शुल्क 1100 रुपए प्रतिदिन था तब क्षेत्र के नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में यहां पर आयोजन किए जाते थे। किंतु जब से भवन का किराया बढ़ाया गया है तब से नागरिकों ने आयोजन करना कम कर दिया है । मित्र मंडल की मांग है कि मंगल भवन का किराया पूर्व की भांति सभी नागरिकों के लिए 1100 किया जाए । ज्ञापन सौंपने वालों में निलेश त्रिपाठी , प्रवीण सोनी गुड्डू बडगूजर , विशाल, हेमंत जैन, राजा सोनी , अजय मोरे भावेश लाकूडकर, दीपेश दुबे, योगेश बर्डे, राहुल साहू , शिवम ठाकुर, रोशन राजपूत, ललित ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे ।