नोडल अधिकारी ने दिब्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं कम्बल का किया वितरण
नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार ने कलेक्टेªट परिसर में दिब्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं कम्बल का वितरण
किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से दिब्यांगो को लाभान्वित कराया जाये,
इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली न करें अन्यथा संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान ट्राई साइकिल
एवं कम्बल पाकर दिब्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर 25 दिब्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कम्बल का वितरण किया
गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री
मनोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
