नोडल अधिकारी ने रैन बसेरा मंझनपुर का पहुंचकर ठण्ड से बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नोडल अधिकारी श्री भुवनेश कुमार ने मंझनपुर रैन बसेरा पहुंचकर ठण्ड से बचाव हतु की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में
जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय एवं मजबूर व्यक्ति ख्ुाले आसमान के नीचे न सोने पाये।
उन्होने कहा है कि ऐसे लोगों को जनपद में बने हुए अच्छे एवं सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित रैन बसेरो एवं वृद्धाश्रम मंे
पहंुचाकर वहां पर उनको रहने के लिए प्रेंेरित करें। साथ ही साथ उन्होेंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों सहित रेलवे
स्टेशनों एवं बस स्टैण्ड में होर्डिग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों तक जानकारी पहुंचायें जिससे लोग ठण्ड से बचाव कर
सकें। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारीगण निरन्तर भ्रमणशील रहकर इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें
कि कोई भी गरीब, असहाय एवं मजबूर व्यक्ति ख्ुाले आसमान के नीचे न सोने पाये। इस अवसर पर आईजी श्री कवीन्द्र प्रताप
सिंह, जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी
सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।