जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम 29 दिसंबर को
राज्यपाल श्रीमती पटेल कार्यक्रम में होंगी शामिल
होशंगाबाद, 28 दिसम्बर 2020राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में पवारखेड़ा होशंगाबाद में 29 दिसंबर को दोपहर 1: 30 बजे जैविक कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती पटेल जिले के उन्नत एवं जैविक खेती करने वाले कृषकों को सम्बोधित करेंगी। साथ ही कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन एवं कृषकों से चर्चा करेंगी ।कार्यक्रम में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।
