1 से कक्षा 12 तक के पाठ्क्रम में गुरु तेग बहादुर जी का जीवन परिचय शामिल किया जाये
करनाल 07जनवरी( संजय भाटिया) वीरवार दिनाक 7 जनवरी को हमारी संस्था श्री शनि शरणम सेवा धाम की और करनाल जिला की Adc वीना हूडा जी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हमारी संस्था श्री शनि शरणम सेवा धाम की और से निवेदन किया गया हे की गुरु तेग बहादुर जी जिन्होंने मानवता को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था उनके बलिदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के पाठ्क्रम में गुरु तेग बहादुर जी का जीवन परिचय शामिल किया जाये क्योंकि आज का समाज इन माहपरषों को भूल चुका है*
इस मौके पर अनुराधा भार्गव ,आज़ाद शर्मा जिले सिंह पिचोलिया, अमित शर्मा विशाल चनालिया ,प्रदीप कुमार,विजेंदर कुमार अजय व अन्य लोग शामिल रहे