होशंगाबाद जिले में तीन केंद्रों पर कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया गया
तीनों स्वास्थ्य संस्थाओं पर 75 हेल्थ वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया गया
होशंगाबाद// कोविड टीकाकरण के पूर्व तैयारी के लिए प्रदेश व्यापी ड्राय रन (पूर्व अभ्यास) आज शुक्रवार को होशंगाबाद जिले में भी प्रातः 9 बजे से 3 केन्द्रों पर शुरू हुआ। इसके लिए जिले की 3 स्वास्थ्य संस्थाएं जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल इटारसी , तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में ड्राय रन के तहत 25-25 हैल्थ वर्कर्स को टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के ट्रामा कक्ष में ड्राय रन की तैयारियों का जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ नलिनी गौड़ ने बताया कि ड्राय रन के लिए प्रत्येक केंद्र पर 5 वैक्सीन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी । पहले अधिकारी द्वारा टीकाकरण हेतु प्रवेश करने से पहले गेट पर लाभार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग जांच तथा हैंड सेनेटाइज किया गया तथा दूसरे अधिकारी द्वारा कोविन एप्लिकेशन पर लाभार्थी के नाम का सत्यापन किया गया। तीसरे वैक्सीन अधिकारी जिसमे एएनएम एवं हेल्पर शामिल है इनके द्वारा टीकाकरण की कार्यवाही की गई एवं लाभार्थी को टीकाकरण के मुख्य संदेश दिए गए। चौथे अधिकारी द्वारा ऑब्जर्वेशन कक्ष में हितग्राही को 30 मिनट रोकने के लिए कहा गया जिससे यदि कोई एईएफआई केस हो तो तुरंत उसका प्रबंधन किया जा सके। पांचवे स्तर पर आंगनबाड़ी एवंआशा कार्यकर्ता द्वारा लाभार्थियों को समय पर टीकाकरण स्थल पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में एसडीएम पिपरिया श्री नितिन टाले द्वारा ड्राय रन की तैयारियों का जायजा लिया गया।