रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पचावल में रेत ठेकेदार के मनमानी के विरोध में विगत 4 दिनों से सैकड़ों ग्रामीण पांगन नदी में ही टेंट लगाकर 24 घंटे धरने में बैठ गए हैं
नवनीत पांडेय
जिला ब्यूरो
बलरामपुर रामानुजगंज
रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पचावल में रेत ठेकेदार के मनमानी के विरोध में विगत 4 दिनों से सैकड़ों ग्रामीण पांगन नदी में ही टेंट लगाकर 24 घंटे धरने में बैठ गए हैं स्थिति यह है कि रात में भी सैकड़ों लोग नदी में ही रुक रहे हैं वहीं खाने-पीने की भी व्यवस्था वहां ही हो रही है। ग्राम पंचायत त्रिशूली में भी बिना लीज एरिया में उत्खनन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है यहां भी ग्रामीण कभी भी आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकते हैं सहित सैकड़ों ग्रामीण धरना प्रदर्शन में उपस्थित रह रहे है।
उत्खनन से हुए गड्ढे में डूबने से गांव के रामपाल की 4 वर्षीय मासूम बच्ची एवं लल्लू के 5 वर्षीय पुत्र की मौत डूबने से हो गई है वहीं बसंती उम्र 35 वर्ष एवं बाल देव उम्र 40 वर्ष की भी मौत गड्ढे में डूबने से हो गई हैं।
एक ओर यूपी में 22 अरब का बांध दूसरी तरफ नदी में गड्ढे ग्रामीण है भयभीत ऐसे में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यहां बालू खनन बंद नहीं होगा तब तक हम लोग का धरना खत्म नहीं होगा।
धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार पंडो अपने समाज के लोगों के साथ पहुंचे तो वही गौठान स्थाई समिति के सभापति रामचरित्र सोनवानी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष सनावल मुंद्रिका सिंह जनपद सदस्य रामजीत गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। ।