शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार हेतु नगर पालिका मैं बैठक आयोजित
भोपाल तिराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू
होशंगाबाद /09, जनवरी,2021/ शहर में यातायात को सुव्यवस्थित, सुरक्षित बनाने का कार्य प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए शनिवार को नगर पालिका होशंगाबाद में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, श्री पीयूष शर्मा, श्री आदित्य रिछारिया, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम श्री प्रवीण निमझे , एसडीओपी सुश्री मंजू चौहान ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहें।
बैठक में शहर एवं मिनिक्षी चौक की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया ने बताया कि बैठक में संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम को शहर के प्रमुख मार्गो के चौड़ीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने तथा नगरपालिका होशंगाबाद को व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था बनाने तथा शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। जन सहयोग एवं नगरपालिका के माध्यम से सुलभ शौचालयों का भी निर्माण किया जाएगा।एसडीएम ने बताया कि ट्रैफिक जाम की स्थिति के दृष्टिगत प्रयोग के तौर पर पिपरिया से आने वाली बसों को देहात थाने के सामने से बीएसएनएल चौक की तरफ से निकाला जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा भोपाल तिराहे पर बेतरतीब तरह से लगे होर्डिंग को हटा दिया गया है। साथी ही भोपाल तिराहे पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय का रंगरोगन एवं पुलिस चौकी की मरम्मत करने का कार्य किया गया है।