नर्मदापुरम संभाग की डॉ.सुमीता ने MD में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन मां नर्मदा एवं संत श्री रामजी बाबा एवं सांईबाबा की कृपा और पूर्वजो के आशीर्वाद से नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद से डॉ.सुमीता मंगल ने अॉल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अॉल इंडिया मेरिट लिस्ट में 82 वां स्थान एवं मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में 5वां स्थान प्राप्त करते हुए मध्यप्रदेश के एकमात्र शासकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज भोपाल में मटेरिया मेडिका विषय से स्नातकोत्तर में प्रवेश प्राप्त किया हैं ।अब वे मरीजोंके इलाज के साथ-साथ अध्यापन कार्य भी करेंगी। डॉ.सुमीता मंगल होशंगाबाद शहर के फैमिली कोर्ट के काउंसलर एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज प्रकाश अग्रवाल जी एवं मीना अग्रवाल जी की पुत्री एवं स्व. श्री रामगोपालजी अग्रवाल एवं श्रीमती सीताबाई अग्रवाल की पोती हैं ।दादाजी चाहते थे कि उनके खानदान में पहली डॉक्टर बने और दादीजी चाहती थी कि उनकी बेटी डॉक्टर को पढ़ाये। डॉ.सुमीता मंगल को उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार एवं नाना नानी के परिवार एवं शिक्षकगणों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित की हैं । डॉ. सुमीता ने समस्त शिक्षा शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय से प्राप्त की हैं।
