भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री बने शैलेन्द्र सिंह
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
17 जनवरी रविवार को भारतीय मजदूर संघ की बैठक जिला मुख्यालय बैतूल के कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में मजदूरों को मिले उसके काम का पूरा दाम एवं मजदूरों को समाज के मुख्य धरा से जोड़ने के लिए बीएमएस द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर भी विचार विमर्श हुआ बैठक में बीएमएस प्रदेश अध्यक्ष मधुकर साबले, नर्मदा पुरम विभाग प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर, संगठन मंत्री राजू लोधी की अनुसंशा पर बीएमएस जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ की सहमति से जिला मंत्री विनय डोंगरे के द्वारा सह मंत्री के लिए शैलेन्द्र सिंह की घोषणा की गई बैठक में उपस्थित सभी जिला उपाध्यक्ष सुश्री गुनता उइके, देवी राम मालवीय, पर्वत ठाकरे एसआर दरवाई औऱ कोषाध्यक्ष विशाल बारस्कर बीएमएस के पूर्व जिला मंत्री सुदामा सिंह, गणेश धोटे, राकेश नामदेव सहित सभी पदाधिकारियों ने शैलेंद्र सिंह को बधाई प्रेषित करते हुए उन्हें मिली नई जिम्मेदारियों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी!!