राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को ऑगनवाडी केन्द्रो पर होगा विशेष गतिविधियों का आयोजन
होशंगाबाद/23,जनवरी, 2021/ प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल भोपाल से वन स्टॉप सेंटर वं निर्मित आँगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान बालिका सशक्तिकरण हेतु पुस्तिका पंख का विमोचन तथा शौर्या दल की बालिकाओं, वन स्टॉप सेंटर की महिलाओं, प्रशासक एवं लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण योजना से लाभान्वित बालिकाओं से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ लिंक से किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है कि वे समस्त आँगनबाड़ी केन्द्रों परियोजना कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह, वसति गृह, कन्या छात्रावास एवं एकीकृत बाल संरक्षण सेवा योजना संबंधी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर विशेष भोज का आयोजन किया जाए तथा कार्यर्कम में शामिल बालिकाओं के साथ बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम एनीमिया, आयरन दवा के सेवन के लाभ एवं उनके पोषण आवश्यकतओ पर कार्यकर्ता द्वारा शौर्या दल, सहयोगनी मात्र समिति के सहयोग से परिचर्चा कराया जाना सुनिश्चित करें।