चिकित्सा शिविर में हुआ ग्रामीणों का उपचार
गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 28 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 13 वाहिनी की ओर से गुरुवार को रोहिड़ी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का चिकित्सकीय जांच करने के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की 13 वीं वाहिनी के डिप्टी कमान्डेंट प्रभात कुमार ने सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रामीणों का हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत बीएसएफ की ऒर से समय समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। रोहिड़ी गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित चिकित्सा शिविर के दौरान सहायक समादेष्टा नीरज दुबे, डॉ तिरुपति मुठ, निरीक्षक संदीप सिहाग, सरपंच हाजी इशाक खान, मुल्तान सिंह, प्रधानाचार्य सुल्तान सिंह निठरवाल समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने बीएसएफ की ओर से समय समय आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर एवं ग्रामीणों की हर संभव मदद के लिए आभार जताया। इस चिकित्सा शिविर में रोहिड़ी एवं आसपास के गांवों मोती की बेरी,बाड़मेर का पार, कंटल का पार के ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।