होशंगाबाद जिले के किसानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई निंदनीय घटना के विरोध में तथा कृषि सुधार बिल 2020 का समर्थन करते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा
किसान आंदोलन की आड़ में गणतंत्र दिवस पर नईदिल्ली में की गई राष्ट्र व समाजविरोधी घटना के विरोध व किसान हित में कृषि सुधार अधिनियम 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू करवाने का निवेदन करते हुए किसान भाइयों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर होशंगाबाद, बाबई, सोहागपुर व पिपरिया में महामहिम राज्यपाल जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित करते हुए प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसान आंदोलन के नाम पर राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान, हिंसा व अराजकता की कड़ी निंदा करते हुए समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की गई। होशंगाबाद के तथाकथित किसान नेता शिवकुमार शर्मा द्वारा किसानों को भ्रमित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए सभी किसानो ने फ़र्ज़ी किसान नेता पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा नई दिल्ली की घटना का विरोध करते हुए एवं “कृषि सुधार बिल“ 2020 के समर्थन में समर्थन पत्र सौंपते हुए अराजक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करने की घोषणा की है।