जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में आयोजित जनसुनवाई में आए 172 आवेदन
होशंगाबाद, मंगलवार 23 फरवरी को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में होशंगाबाद के रश्मि बड़कुर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवेदन दिया । इसी तरह डोलरिया के मुकेश सोनी द्वारा पंजीयन केंद्र में फसल रिकॉर्ड सुधार किए जाने के संबंध में, सिवनी मालवा के गार्गी यदुवंशी द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि प्रदाय किए जाने हेतु, तहसील पिपरिया के यशवंत शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी प्रदान किए जाने तथा होशंगाबाद के रमेश साहू द्वारा राशन पत्रता पर्ची में नाम जुड़वाने आदि आवेदकों द्वारा जनसुनवाई में आवेदन दिए गए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अनुविभागीय स्तरीय जनसुनवाई की कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा रही है। कलेक्टर ने अनुविभागस्तरीय जनसुनवाई को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में आयोजित जनसुनवाई में 172 आवेदन आएं। जिला स्तरीय जनसुनवाई मे 81 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभाग होशंगाबाद की रेवा सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 15 आवेदन एवं बाबई में 7 आवेदन प्राप्त हुए। अनुविभाग सोहागपुर में 8 , सिवनी मालवा में 16, इटारसी में 11, पिपरिया में 34 इस तरह जनसुनवाई में कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए।