फिरोजाबाद जिलाधिकारी को पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी द्वारा दिया गया ज्ञापन
फिरोजाबाद सदर विधायक का 13 ग्राम सभाओं में 1 ग्राम सभा दीदामई के लिए सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
नई आबादी कि 13 ग्राम सभाओं के लिए बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर और पोल लगवाने के लिए सरकार के द्वारा 3 करोड़ रुपए की मंजूरी की गई है
फिरोजाबाद सदर विधायक जी द्वारा भेदभाव और सौतेला व्यवहार किया जा रहा है नई आबादी की ग्राम सभा दीदामई के मोहल्ले अब्बास नगर, हसमत नगर, नगला गुलरिया, नगला मूलरिया, अकलाबाद, हसनपुर, लालपुर, सुपर फाइन रोड पर एक भी बिजली के ट्रांसफार्मर और पोल नहीं हैं
बिजली उपभोक्ता 1 किलो से 2 किलो मीटर दूर से प्राइवेट केबल डाल कर बिजली जला रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार
पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी द्वारा
जिलाधिकारी और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से की जा चुकी है लेकिन इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हुआ।
प्राइवेट केबिल में आग लग जाने की वजह से कई बच्चों की पहले भी मृत्यु हो चुकी है।
वार्ड नंबर 62 में गरीब बस्ती मलिन बस्ती है। इसकी आबादी लगभग 20 हजार है। इस ओर मौजूदा सरकार का कोई ध्यान नहीं। इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो नई आबादी की जनता धरना प्रदर्शन करेगी।
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट