मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा जिले के लाभान्वित हितग्राही श्री मूलचंद चौरसिया बताते हैं कि वह काफी खुश हैं किमुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारंभ की है। इस योजना का लाभ लेकर कई बुजुर्ग शासन के खर्च पर तीर्थ करने में सक्षम हुए हैं उनका कहना हे कि पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ उन्हें तीर्थ करवाया जा रहा है, जो एक सराहनीय कदम है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री मूलचंद चौरसिया ने बताया कि कोरोना काल में आमजनों की स्थिति बिगड़ गई थी। बाजार , दुकानें, रेल सहित अन्य सुविधाएं भी बंद हो गई थीं। हर तरफ मारामारी का माहौल था लेकिन कोरोनाकाल के दो साल बीत जाने के बाद स्थिति में सुधार हुआ लेकिन तीर्थ यात्रा की मंशा मन में थी जिसे पूरा करने के लिए आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा था। जिसके चलते वह तीर्थ पर नहीं जा पा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पुनः संचालन हुआ और उन्होंने फॉर्म भरने के पश्चात तीर्थ यात्रा के लिए चयनित हुए इसके लिए लाभान्वित हितग्राही श्री चौरसिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं शासन, प्रशासन को धन्यवाद दिया है।