सीहोर जिलों में गत 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रक्रिया निरान्तर प्रारंभ है। गेहूं की खरीदी 16 मई तक की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा 28 मार्च से गेहूँ उपार्जन प्रारंभ किया गया था। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो विगत वर्ष से 40 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है।
किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग
कृषकों का ही पंजीयन हो सके, इसके लिये शासन द्वारा पंजीयन करने के लिये आधार नम्बर आधारित बायोमेट्रिेक/ओटीपी सत्यापन के आधार पर पंजीयन की व्यवस्था की गई है। इसमें बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा पंजीयन किया गया। इसके तहत ऐसे शारीरिक रूप से अक्षम एवं वृद्ध कृषक, जिनके पास आधार नम्बर नहीं था, उन्हें नामिनी के माध्यम से पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।