खरगोन । मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले के कोयडा सुर्वा माध्यमिक शाला में शुक्रवार को आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लीडरआनंद केबी मंसारे ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहले संगोष्ठी हुई। जिसमें धरती को बचाने, उत्खनन पर रोक लगाने, पेड़ पौधे, नदी-तालाब झिलों का हमंे संरक्षण करना चाहिए। पशु पक्षियों का संरक्षण एवं धरती मां का भी खनन न हो। पृकति ने हमें जो दिया है उसे संभाल कर रखंे। वर्षा जल का संग्रहण करने से भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दुर्गेश गुप्ता और पन्नालाल गोलर ने कहा कि सभी किसान वर्षा जल संचयन कर भूमि में भेजें। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करें। छात्र छात्राओं ने पृथ्वी दिवस पर ड्राइंग शीट पर पेड़, नदी, तालाब, भूमि पशु-पक्षियों के शानदार चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मातृभूमि दिवस पर धरती को बचाने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान आनन्द क्लब के सदस्यों में जितेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, दुलीचंद सिसोदिया, कमल यादव, संतोष गोलकर, गोपाल मोरे, चैन सिंह डावर, सादरिया, रमेश चक्रवर्ती उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, अमित, द्वितीय आशा तथा तृतीय पुरस्कार वैशाली सिसोदिया ने प्राप्त किया।
