खरगोन । खरगोन शहर में शांति और सद्भाव धीरे-धीरे फिर से पनपने लगा है। गत 19 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दी गई छूट में शांति व सद्भावपूर्वक दिन रहा है। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल से लगातार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक छूट दी जा रही थी। साथ ही पुलिस प्रशासन अभी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में अभी अस्थायी रूप से चौकियां स्थापित की गई है। प्रभावित 3 क्षेत्रों में चौकियां संजय नगर, त्रिवेणी चौक और आनंदनगर में स्थापित है। संजय नगर में तैनात सब इंस्पेक्टर श्री शशांक ने बताया है कि अभी यहां एक सब इन्स्पेक्टर और 7 जवान है। इसी तरह त्रिवेणी चौक और आनंदनगर में भी चौकियों में अमला रखा गया है। इन चौकियों पर डीएसपी रैंक के अधिकारी निरंतर नजर रखें हुए है।
