तहसील रहटगांव जिला हरदा के ग्राम टेमागाव में 11.63 एकड़ में तालाब निर्माण प्रारंभ
हरदा 24 अप्रैल 2022/ तहसील रहटगांव जिला हरदा के ग्राम टेमगाव में रकबा 0.190 हेक्टेयर एवं 2.768 हेक्टेयर एवं ग्राम झिरीखेड़ा में 1.696 हेक्टेयर दोनों ग्रामो की कुल रकबा 4.654 हेक्टेयर भूमि से 4 अतिक्रमणकर्ताओं का कब्जा हटवा कर कुल 11.63 एकड़ भूमि पर सी एस आर के माध्यम से तालाब खुदाई व सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया।
