पुलिस लाइन हरदा में रविवार को सुबह बलवा ड्रिल रिहर्सल
हरदा 24 अप्रैल 2022/ पुलिस लाइन हरदा में रविवार को सुबह बलवा ड्रिल रिहर्सल संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस मॉक ड्रिल में एक दल बलवाइयों व उपद्रवियों का तथा दूसरा दल बलवाइयों से निपटने के लिए बनाया गया था। इस दौरान बलवाइयों को नियंत्रण करने में जो कमियां पाई गई, उनका पुनः अभ्यास कराकर उन कमियों को दूर किया गया। सभी पुलिस वाहनों में आवश्यक बलवा रोधी सामान जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, डण्डा, फायर यंत्र, लाउडस्पीकर, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चेक की गई।
