कृषि मंत्री श्री पटेल ने धनवाड़ा की सरपंच को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
हरदा 24 अप्रैल 2022/ हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड की धनवाड़ा पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की पल्ली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम से राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों को संबोधित किया। हरदा जिले की धनवाड़ा पंचायत मध्य प्रदेश की उन 15 पंचायतों में तीसरे स्थान पर है, जिन्हें आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। मध्य प्रदेश के सागर जिले की राहतगढ़ जनपद पंचायत तथा छतरपुर जिले की बिजावर जनपद पंचायत को जनपद स्तरीय पुरस्कार मिला है। जबकि जिला पंचायत भोपाल और नरसिंहपुर को जिला पंचायत स्तरीय पुरस्कार मिला है।प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने रविवार को जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में धनवाड़ा पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी बाई को भारत सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारा देश गांव में ही बसता है। गांव का सही विकास ही देश का विकास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पंचायती राज के सपने को साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री रामनिवास कालेश्वर ने आभार प्रदर्शन किया।
