पोषण पुनर्वास केन्द्र में विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया से बचाव की दिलाई शपथ
जिला चिकित्सालय खंडवा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एनआरसी में भर्ती बच्चे के अभिभावकों को डॉ. जूही सातले मेडिकल ऑफिसर द्वारा मलेरिया से बचाव की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा बताया गया कि मलेरिया रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। यह एक खतरनाक बीमारी है, इसीलिए हमें अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखना चाहिए घर के आस-पास गंदा पानी ना इकट्ठे होने दे, क्योंकि इससे मच्छर फैलने की आशंका रहती है। मच्छरों से बचाव के लिए लंबी आस्तीन के कपड़े पहने एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। घरों व आसपास पानी से भरी सीमेंट की टंकियों को ढ़ककर रखें और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। बुखार आने पर झाड़-फूंक ना करें, निकटतम अस्पताल में जाकर रक्त की जांच करवाएं एवं समय पर इलाज लें।