कृषि महाविद्यालय में उच्च आयआरएके कृषि महाविद्यालय, सीहोर(राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, म.प्र.) ने उच्च आय और रोजगार के लिए कृषि प्रणालीपर व्याख्यान आयोजित किया। इस व्याख्यान में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड के डॉ देवीदीन यादव ने कृषि महाविद्यालय के छात्रों को कृषि प्रणाली के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। उन्होंने भारत की प्रचलित कृषि प्रणालियाँ, विभिन्न कृषि प्रणालियों के तहत संसाधन प्रबंधन, संरक्षण और वृद्धि, कृषि प्रणालियों के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आय सृजन और रोजगार के अवसर पैदा करना, आय और रोजगार के लिए विभिन्न कृषि उद्यमों के मॉडल का तुलनात्मक विश्लेषण, बदलते जलवायु परिदृश्य के तहत कृषि प्रणाली विकल्प और कृषि प्रणाली आधारित उद्यम का भारत में भविष्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जानकारी आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर (राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय(एम.पी.) के डीन एवं नोडल अधिकारी डॉ एचएस वर्मा, डॉ डीके रैदास (समन्वयक) ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। और रोजगार के लिए कृषि प्रणाली पर व्याख्यान आयोजित
