स्कूली बच्चों को निशुल्क टैबलेट वितरित कर डिजिटल इंडिया की राह पर कदम बढ़ाया
नई शिक्षा नीति के ई -अधिगम कार्यक्रम में 75 बच्चों तथा 8 प्राध्यापकों को टेबलेट उपलब्ध करवाए
बराड़ा 5 मई(जयबीर राणा थंबड)
राज्य सरकार द्वारा प्रांतीय स्तर पर चलाए गए ई-अधिगम अभियान के अंतर्गत आज उपमंडल के गांव होली में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परिसर में खंड स्तरीय वितरण समारोह का आयोजन कर एस.डी.एम. बराड़ा सत्यवान सिंह मान ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के 75 विद्यार्थियों सहित आठ प्राध्यापकों को निशुल्क टैबलेट वितरित किए। इसके साथ-साथ वाई -फाई एवं प्रतिदिन 2gb नेट डाटा भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम एवं सुविधाजनक बनाया जा सके। अपने संबोधन में अधिकारी ने कहा कि ई- अधिगम कार्यक्रम से शिक्षा तथा शिक्षण को गति मिलेगी ।इसके अतिरिक्त डिजिटल इंडिया संकल्पना को भी पँख लगेंगे ।जिससे नए भारत के निर्माण का सपना भी साकार हो सकेगा। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा ,खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, पूर्व विधायक राजवीर सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण राणा, , स्कूल का समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित भारी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन ःसमारोह में भाग लेते नेता, अधिकारी एवं विद्यार्थी
