मनोकामना पूरी होने पर गुण़वन्त मंदिर में कराया भंडारा।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
(आँखे क्राईम पर)
बैतूल परासिया हाईवे मार्ग पाथाखेडा स्थित श्री संत गुणवंत मंदिर में कु. बबीता धुर्वे पिता मिशरू धुर्वे ने स्टाप नर्स की नौकरी लगने पर मंदिर परिसर में पुजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। बबीता धुर्वे ने बताया कि उन्होंने गुणवंत मंदिर में बाबा को अर्जी लगाई थी कि मेरा चयन नर्सिंग के लिए हो जाए। बाबा ने उसकी अर्जी को पूरा किया। नर्सिंग में चयन होने पर अपनी ट्रेनिंग पाढर अस्पताल में पूर्ण की है। उसके बाद पोस्टिंग ग्वालियर में हुई है। इस अवसर पर श्रीमती मनोती बाई, सुरज धुर्वे, पुर्व पार्षद रामु पंवार, शंकर निरापुरे, मुकेश डेहरिया, संतोष कैथवास, रतन मंडल, जीतेन्द्र सोनी, बंटी पाल, ओमप्रकाश चंदेलकर सहित सैकड़ों भक्त गणों ने बधाई देकर भंडारे का लाभ लिया।