जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को मिली नई एम्बुलेंस
खरगोन । खरगोन जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को गुरुवार को नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई है। परिवार एजुकेशन सोसायटी संस्था की ओर से मुख्य चिकित्सा विभाग को 4 एम्बुलेंस दी गई है। गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इन सभी एम्बुलेंस को नवीन कलेक्टर भवन में हरी झंडी दिखाई है। निशुल्क सेवा देने वाली इस सेवा के लिए 9009670423 हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर लाभ ले सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड़ॉ. आफताब लोधी ने बताया कि इन एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
