स्कूली बच्चों को लघु नाटक के माध्यम से जल जनित रोगों के कारण, लक्षण एवं उपाय से अवगत करवाया
बराड़ा 6 मई(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल के गांव अधोया में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परिसर में आज महरिशी मारकंडेश्वर अस्पताल मुलाना के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वाधान में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लघु नाटक के माध्यम से बच्चों को डायरिया सहित अन्य जल -जनित रोगों के कारण ,लक्षण तथा उपाय के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।स्कूली बच्चों को बताया गया कि ग्रीष्म ऋतु में प्रायः डायरिया रोग के कारण आंत में रोटावायरस का प्रकोप होने से दस्त आदि लग जाते हैं । जिस की रोकथाम पानी को उबालकर तत्पश्चात छानकर, खाने को अच्छी प्रकार ढककर तथा धोकर प्रयोग करके की जा सकती है ।इस रोग के संक्रमण से शरीर में पानी की मात्रा तेजी से घटने लगती है ।जिससे ओ, आर, एस ,मिश्रण का प्रयोग आरंभ कर देना चाहिए। बच्चों को घर पर ही ओ, आर ,एस ,मिश्रण बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त रोग की अवस्था में शीघ्र अति शीघ्र निकट के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अपने चिकित्सक से संपर्क करें तथा निर्देश अनुसार सावधानी रखें । शिविर में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच करके उन्हें यथा -योग्य परामर्श भी दिया गया। जागरूकता शिविर के सफल संचालन में स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार, ज्योति सरीन, निदेशक- प्राचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उमा ड़ीवर विभागाध्यक्ष, ईनू, पूजा जायसवाल ,मनप्रीत, आदि का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर स्कूल का शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सटॉफ सहित भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।
