महाराणा प्रताप चौक बराड़ा पर किया गया जूस के भंडारे का आयोजन बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा महाराणा प्रताप चौक बराडा में गर्व और वीरता के प्रतीक महान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश मितल ने की| इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा व महाराणा प्रताप एजुकेशन एंड वेलफेयर समिति के प्रधान विनोद राणा थंबड और समिति के सभी पदाधिकारियों ने भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सत सत नमन किया | उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया और हिन्दुस्तान के पुरे मुगल साम्राज्य के घुटने टिकवा दिये थे | ट्रस्ट ने अपनी की को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त नागरिको को डाबर के रियल जूस का अटूट भंडारा वितरित किया| इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) के गुरदेव बराडा, पवन पराशर, जसतार केसरी, मनिंदर केसरी और समिति से अनिल राणा कुराली, कंवरपाल राणा, मितरपाल राणा, रणदीप उगाला, गौरव सुहाता, सतीश मेहता, जंगबीर राणा, सुभाष राणा, भूषण पुंडीर, सुरजपाल राणा, डिंपल राणा,मुकेश राणा पूर्व सरपंच,रोकी राणा बराड़ा, मौजी राणा, साहिल, निखल राणा, प्रवेश मेंहदीरता, रजत मलिक, मोंटी अरोड़ा, साहब सिंह, गुलशन शर्मा मौजूद उपस्थित रहे |
