महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में लगाया आंखों की जांच का निशुल्क कैंप
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)आज भगवान वाल्मीकि शिक्षा प्रचार समिति हरियाणा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष में गांव दिनारपुर के गुरु रविदास मंदिर में सुरजीत सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में आठवां आंखों का विशाल फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जबकि श्री राजेश बतौरा जिला प्रधान भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की कैंप में 325 मरीजों की आंखों का मुफ्त चेकअप किया गया तथा संस्था की तरफ से दवाइयां फ्री में वितरित की गई कपिल आंखों का अस्पताल बराड़ा के डॉक्टरों द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई इस अवसर पर संस्था के महासचिव मोहन प्रोचा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा कैंप के माध्यम से अब तक ग्रामीण क्षेत्र के 2000 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा चुका है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप जी ने अपना सारा जीवन धर्म व देश की रक्षा हेतु समर्पित कर दिया हमें भी उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए इस अवसर पर श्री सतीश मेहता संजीव पंजलासा मांगेराम पंजैल राकेश केसरी अवतार केसरी सतीश लोहट रिंकू मचल गुरनाम वजीरपुर बलकार सिंह सतीश कुमार सरपंच रामपुर डॉक्टर रमन रावत सुरेंद्र कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे