जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियें को तत्काल निस्तारण के निर्देश दियें।
बैठक में कस्बा मनौरी के व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में मनौरी बाजार के व्यापारियां की कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित कार्यवाही थाना पूरामुफ्ती से होती थी, वर्तमान समय में थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज में सम्मिलित कर लिया गया है एवं कस्बा मनौरी को थाना पिपरी, कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत किया गया है। थाना पिपरी मनौरी बाजार से लगभग 17 किमी0 दूर स्थित है। व्यापारियों ने मनौरी कस्बा में पुलिस चौकी/पुलिस बूथ बनाये जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी बनाये जाने हेतु शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार व्यापारियों द्वारा मनौरी रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर के खराब लाइटों को ठीक कराने के आग्रह पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जॉच कर 02 दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।