हरसूद में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी महोत्सव कार्यक्रम
महिला बाल विकास विभाग परियोजना हरसूद एवं नगर परिषद हरसूद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को लाड़ली लक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री कमल खंडेलवाल एवं नगर परिषद प्रतिनिधि श्री रामनिवास पटेल उपस्थित हुए। इस अवसर पर ऐसे परिवार जिन्होंने सिर्फ 2 बालिकाओं पर परिवार नियोजन करवा लिया है, ऐसे 10 परिवारों को मंच पर से सम्मानित किया गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्रथम विजेता बालिकाओं को महिला बाल विकास विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मिलन पटेल ने किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास से श्रीमति सुनीता शर्मा पर्यवेक्षक व सुगना सावले पर्यवेक्षक का सहयोग रहा।
