गड्ढे खोदकर निकाली अवैध शराब किया लहान जप्त
खरगोन। आबकारी विभाग ने सोमवार को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है। खरगोन वृत्त ’ए’ तथा ’बी’ के आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम पिपरी एवं गवला में कार्यवाही की गई। वृत प्रभारी सचिन भास्करे, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 05 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में 120 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 3000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। इन प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 170000 रुपये है। इस कार्यवाही में संबंधित वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
