कौशाम्बी,
विकास खण्ड, कड़ा में नैनो यूरिया की आवश्यकता एवं उपयोगिता विषय पर की गई गोष्ठी।
विकासखंड कड़ा के सभागार में नैनो यूरिया की आवश्यकता, उपयोगिता एवं होने वाले प्रभाव विषयक गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें के0वी0के0 कृषि वैज्ञानिकों श्री नवीन कुमार, इफको प्रतिनिधि श्री वाई0पी0 सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख कड़ा द्वारा भी अपना विचार नैनो यूरिया पर व्यक्त किया गया तथा उपस्थित सभी कृषकों से अपेक्षा की गई कि वे नैनो यूरिया का व्यापक प्रयोग करें तथा इससे होने वाले लाभ-कम लागत में अधिक उत्पादन होने की संभावना तथा कृषकों की आय दुगना करने में सहायक होगी, से लाभान्वित हो एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार अपने आसपास के किसान बंधुओं में भी करें। नैनो यूरिया पर्यावरण सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। रासायनिक युग में अंधाधुन रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए घातक है, उससे बचने के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। गोष्ठी में विकासखंड के सहकारिता विभाग के समस्त विक्री केंद्र प्रभारी, प्रगतिशील किसान एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।