कन्नौद ।एसडीएम प्रिया वर्मा ने ग्राम पानीगांव वेयरहाउस में चना खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण
————-
चना खरीदी केन्द्र में बिना पंजीयन के चना विक्रय करने पर 79 क्विंटल चना जप्त
————-
कन्नौद 11 मई 2022/ अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्रीमती प्रिया वर्मा ने ग्राम पानीगांव स्थित वेयरहाउस में चना खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि संदीप कुमार द्वारा बिना पंजीयन के समिति को 79 क्विंटल चना विक्रय किया जा रहा था। तुलाई के समय संदीप कुमार द्वारा चना उपार्जन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज उलपब्ध नहीं कराया। जिस पर 79 क्विंटल चना जप्त कर अग्रिम आदेश तक के लिए शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी को सौंपा गया।
संदीप कुमार अकोदिया निवासी पानीगांव द्वारा चना विक्रय के लिए लाये थे। खरीदी संस्था आ.जा. सेवा सहकारी समिति पानीगांव द्वारा निरीक्षण के पहले वेयरहाउस में चना खरीदी केन्द्र पर 35 क्विंटल खरीदी की जा चुकी थी। निरीक्षण के दौरान शेष चने का तौल कराया गया। जिसका बजन 44 क्विंटल पाया गया।
कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट