नर्बदापुरम मे बेरोजगार होगये हजारों लोग अभी तक कोरोनावायरस से परेशान हुए थे अब अतिक्रमण के माध्यम से लोग बेरोजगार घूम रहे है छोटे छोटे व्यापारी जो सब्जियों की दुकान नाई की दुकान एवं जगह-जगह छोटे-छोटे नाश्ते लगी दुकान पर बिल्डोजर चल रहे हैं वहीं एक तरफ शिवराज सरकार रोजगार नहीं दे रही है वहीं पर नर्मदा पुरम में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं इसी मौसम में अभी चुनाव की हलचल भी चालू हो गई है चुनाव की हलचल भारतीय जनता पार्टी के लिए नेगेटिव साबित हो सकती है अब ऐसा लगता है कि अतिक्रमण रुक सकता है बहुत सारे युवक बेरोजगार हो गए हैं और जीविका चलाने के लिए परेशान हो रहे हैं अब देखते हैं कि प्रशासक और प्रशासन क्या करेगा लोगों की मदद की किस की गुहार करें?
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट
