जिला चिकित्सालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर शासकीय नंदकुमार सिंह चौहान सह जिला चिकित्सालय खंडवा में आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को इंटरनेशनल नर्सेज-डे के रूप में केक काटकर मनाया गया। नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष वैशाली सोनिया द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पवार द्वारा कहा गया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल एक नर्स होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थी। यह दिवस मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत सभी नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवाओं के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल दिन रात की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में लालटेन लेकर घूम घूम कर मरीजों की सेवा करती थी, यह दिन आप सभी को समर्पित है। इस अवसर पर डॉ. सुनील बाजोरिया नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. मोहित गर्ग एमडी मेडिसिन, डॉ. रंजीत बडोले एमडी मेडिसिन, डॉ. पंकज जैन एमडी मेडिसिन, डॉ अनिरुद्ध कौशल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. संजय अग्रवाल नाक कान गला विभागाध्यक्ष, डॉ. दुर्गेश सोनारे चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. गरिमा अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशा पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य अधिकारियों द्वारा मेट्रन श्रीमती पदमा तिवारी, श्रीमती कला शामरे व अन्य स्टाफ नर्सेज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
