शहर के सूरज कुण्ड एवं नये बस स्टेण्ड का एसडीएम श्री चौहान ने किया निरीक्षण
सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं दूरूस्थ कराने के दिए निर्देश
खण्डवा शहर के सूरज कुण्ड स्थित बस स्टेण्ड एवं नये बस स्टेण्ड का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविन्द कुमार चौहान ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूरज कुण्ड बस स्टेण्ड पर साफ सफाई व्यवस्था को दूरूस्थ करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारी श्री संतोष पाण्डे को दिए। बस स्टेण्ड पर डामरीकरण रोड बनाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से कहा। इस दौरान वहां यात्रियों के पीने के पानी तथा शौचालय के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी नगर निगम के अधिकारी को दिए। सूरज कुण्ड बस स्टेण्ड पर टिकिट काउंटर बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बस स्टेण्ड के बाहर टेम्पू स्टेण्ड बनाने के लिए भी कहा। एसडीएम श्री चौहान ने बस स्टेण्ड पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम श्री चौहान ने नये बस स्टेण्ड पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वहां पानी, शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही टेम्पू स्टेण्ड बनाने की जगह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बिजली व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएसपी श्री पूनमचंद यादव, यातायात डीएसपी श्री संतोष कौल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे, सुबेदार श्री देवेन्द्र परिहार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।