प्रधानमंत्री आवासों के कार्यों का औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज प्रातः जतरापुरा क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों का औचक निरीक्षण कर आवासों में आवंटित लोगो को शीघ्र गृह प्रवेश कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने जतरापुरा क्षेत्र में बनाए जा रहे आवासों का मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने आवासों के कमरों में पहुंचकर रंगाई, पुताई के अलावा नल फिटिंग के कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने के उपरांत लाभांवित हितग्राहियों को आवास मुहैया कराए जाएं ताकि वह सुगमता से अपना जीवनयापन कर सकें। आवासों में रहने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े का विशेष ध्यान रखा जाए।
नगरपालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवास योजना के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जतरापुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं। 80 लाभांवित हितग्राहियों के द्वारा आवास के लिए निर्धारित राशि भी जमा करा दी गई है। उन्हें जल्द से जल्द आवास मुहैया कराकर बसाने का कार्य किया जाना है। लगभग 8 ब्लॉक बनकर तैयार हुए हैं। अधोसंरचना का कार्य बाकी है। जिसमें सड़क, विद्युतीकरण और पेयजल के कार्यों का निर्वहन किया जाना है जो लगभग एक सवा महीने में पूर्ण करा लिया जाएगा और संपूर्ण हो चुके इन आवासों में लाभांवित हितग्राहियों को बसाने का कार्य संपादित किया जाएगा।