आनंद ग्राम पुनासला में मनाया अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
खरगोन। राज्य आनन्द विभाग केे निर्देशानुसार आनंदको आनन्द क्लब के सदस्यों व आनंदम सहयोगी के वॉलेंटियर्स द्वारा रविवार को जिला स्तर पर आनंद ग्राम पुनासला में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस बुजुर्ग, महिला-पुरुष व बच्चों के बीच मनाया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडरआनंद के श्री केबी मंसारे ने बताया कि आनंद और खुशी परिवार, समाज, रिश्तेदार आस-पड़ोस के लोगों में सद्भावना और भाई चारे व मधुर संबंध से मन को शांति मिलती है। इसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र के आव्हान पर 15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आनन्द संस्थान द्वारा प्रदेश के 52 जिलों में यह कार्यकम जिला प्रशासन के मागदर्शन में मनाया गया। खरगोन में आनन्द ग्राम पुनासला में संगोष्ठी में निर्मला त्रिशोले ने कहा कि सभ्य सुसंस्कार परिवार से ही सभ्य समाज का निर्माण होगा। हमें परिवार में खुशहाल वातावरण, मान सम्मान और अनुशासित जीवन जीना सिखाता है। शिक्षा बहुत जरूरी है, सुख दुख में सहभागी बनना परिवार के लिए संकट में साथ देना। बुजुर्ग माता-पिता को साथ रखकर ही उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ सकते हैं। राहुल पेढारे ने अपनी भीली भाषा में कहा कि मी कही रेहला बढ्ढे माई बापाचां साथ छोडजा मति। इस अवसर पर रमेश चक्रवर्ती, सूरज ग्रे, सरपंच सुनिल दांगोडे, दिलिप गट्टे, मदन सुसारे, अजय पेढारे उपस्थित रहे