के एल रिसोर्ट मुलाना में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर दिया कुरुक्षेत्र रैली का न्योता। मुलाना(जयबीर राणा थंबड)मुलाना में आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता आप कार्यकर्ताओं को 19 मई को कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली का न्योता देने पहुंचे इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित अरविंद केजरीवाल सहित अनेक आप नेता भाग ले रहे हैं उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर आने का न्योता दिया
आप नेता सुरेश वाल्मीकि धीन ने मुलाना हल्के में कार्यकर्ता सम्मेलन मुलाना के के एल रिसोर्ट में कार्यक्रम रखा गया जिसमें सुरेश बाल्मीकि ने दिन रात मेहनत करके कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाया । आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम 29 मई को कुरुक्षेत्र में होने जा रहा है उसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं को प्रदेश सम्मेलन कुरुक्षेत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं । उसी कड़ी में वह के एल रिसोर्ट मुलाना में आए थे ।जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को 29 मई को बढ़-चढ़कर कुरुक्षेत्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्योता दिया । इस अवसर पर आप नेता सुरेश कुमार ,डॉक्टर कपूर सिंह, ज्ञानचंद अधोया ,स्वर्ण गोला पिंकी गोला , पूर्व लोकसभा सांसद अमन कुमार नागरा ,पुष्पा नागरा, एडवोकेट चांदराम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
डॉक्टर कपूर सिंह, बी के कौशिक, सुखबीर चहल ,योगेश्वर शर्मा, आदर्श पाल जी ,अमन कुमार नागरा, स्वर्ण गोला ,डॉ सुरेंद्र, दिनेश बाल्मीकि, जयप्रकाशकाकरकुंडा, राजेंद्र सुहाना, रिखी राम विक्रमपुर, मायाराम ,गुरमेल सिंह ,अनूप कुमार ,अनु ,अशोक कुमार, गुलजार सिंह, चुहड सिंह, सोमनाथ ,वेद प्रकाश ,बालक राम, जगदीश कुमार , सुभाष कुमार ,रामपाल सैनी, गुरनाम सिंह गामा , सतीश कुमार लवाना ,मनजिंदर सिंह, चौटाला सुहाना मौजूद रहे