जय हो समिति के माँ नर्मदा जी स्वच्छ्ता अभियान का 137 वा सप्ताह
PHOTO
नर्मदापुरम। पिछले 137 सप्ताह से माँ नर्मदा नदी के लिए कार्य कर रही संस्था जय हो सामाजिक कल्याण समिति द्वारा रविवार को परमहंस घाट सर्किट हॉउस की सफाई की, इसके अलावा घाट पर श्रद्धालुओं को नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए संदेश भी दिया। संस्था का कहना है कि शहरों और ग्रामों से आए माँ नर्मदा जी के भक्त माँ नर्मदा जी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रदूषित करते हैं यदि यही समाज शहरों और ग्रामों से आकर माँ नर्मदा जी को स्वच्छ करने में सहयोग करें तो माँ नर्मदा जी समाज द्वारा कभी प्रदूषित नहीं होगी। समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा की श्रद्धालु जब दर्शन व स्नान करने आए तो एक काम अवश्य करें कुछ समय माँ नर्मदा जी के घाट पर सफाई अभियान की एक आदत या संस्कार बना लें तो घाट कभी प्रदूषित नहीं होंगे। स्वच्छ्ता अभियान में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित सदस्य टोनी दुन्दवि, जीतू कीर, अमित नायक, आदित्य दुबे, राकेश धाकड़, अनुराग वर्मा, दिवस प्रजापति, कौशिक बाबरिया, तनिश युवना, अर्पित यादव, छोटू तिवारी, अंकित सागर, विजय कहार, चीनू गुप्ता, दीपक कलोसिया, लोकेश माधव, प्रीतम चक्रवर्ती, जतिन यादव, वैभव ठाकुर उपस्थित रहे।
