ग्राम पंचायत बिजोरी एवं कोडियाछितू में ग्रामवासियों को दी गई कानून की जानकारी
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर ग्राम पंचायत बिजोरी एवं कोडियाछितू में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने नालसा एवं सालसा योजनाओं , शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, महिलाओं के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होने आगामी नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निपटारा कराये जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 एवं मोटर दुर्घटना तथा बीमे से सम्बंधित जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की। सामाजिक न्याय विभाग से डॉ.धर्मेन्द्र ताम्रकार ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हुए शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविरों में ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।